एटा, दिसम्बर 26 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने अधिक से अधिक समूहों को जोड़ने पर जोर दिया। बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा जॉब कार्डधारकों, प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों तथा अंत्योदय योजना के पात्र लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए। ताकि उन्हें स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन के अधिकाधिक अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं, परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र समूह से जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। योजनाओं का लाभ ...