रुद्रपुर, मई 2 -- रुद्रपुर। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार के बाहर स्टॉल लगाकर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई और ब्रिकी की। शुक्रवार को एनआरएलएम योजना के तहत विकासखंड गदरपुर के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने स्टॉल लगाकर उत्पादों की ब्रिकी की। महिलाओं ने बताया कि स्टॉल से मसाले, शहद, दालें, अचार, बड़ी, पापड़, हैंडी काफ्ट सामान आदि की ब्रिकी की गई। इस मौके पर उड़ान क्लस्टर संगठन, नारी शक्ति ग्रोथ सेंटर, गौरा महिला ग्राम संगठन, शुभलाभ क्लस्टर ने स्टॉल लगाए। इस दौरान बबीता, गायत्री, रश्मि रावत, ममता पानू, ज्योति सरकार, दीपिका सरकार, माधवी, उर्मिला, टूम्पा, शीला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...