लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला खीरी के गांव पिपरा करमचंद से शुरू हुआ एक रेडियो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अपनी आवाज बन गया है। इस रेडियो के जरिए न सिर्फ समूह की महिलाएं अपने कामों का जिक्र कर रही हैं। वहीं ग्रामीण स्तर पर अपनी परेशानियों को भी जिम्मेदारों तक पहुंचाने में भी कामयाब हो रही हैं। इस सामुदायिक रेडियो के जरिए 10 गांवों को जोड़ा गया है। रविवार को स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं ने यहां कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गांव की महिलाओं को आवाज देने के लिए एक अनोखा प्रयोग शुरू हुआ है। इस प्रयोग का नाम रेडियो खीरी रखा गया है। यह एक सामुदायिक रेडियो है, जिसके जरिए ग्रामीण समुदाय की समस्याओं, उनके प्रयासों, दिक्कतों पर बात हो रही है। इस रेडियो के संचालक संजय सिंह बताते हैं कि अब तक जिला खीरी में सामुदायिक रे...