लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा लोहरदगा उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में की। जेएसएलपीएस अंतर्गत सभी प्रखंडों में स्वयं सहायता समूहों के गठन, उन्हें विभिन्न तरह के ऋण प्रदान किये जाने, उन्हें प्रदत्त ऋण की समीक्षा किये जाने, फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान, आरसेटी के द्वारा प्रशिक्षण व युवक युवतियों को ऋण उपलब्ध कराना आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज का लिमिट बढ़ाये जाने, स्वयं सहायता समूहों को एक्टिव करने, उनके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने, सभी समूहों का माइक्रो क्रेडिट प्लान बनाये जाने, स्वयं सहायता समूहों को केसीसी, पीएमएफएमई, एआईएफ जैसी ऋण सहायता क...