बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- स्वयं सहायता भत्ता के लिए इंटर पास युवा करें आवेदन रोजगार की तलाश व नौकरी की तैयारी के लिए हर माह मिलेगा एक हजार 24 माह तक युवाओं को मिलती रहेगी सहायता राशि बिहारशरीफ, निज संवाददाता। स्वयं सहायता भत्ता पाने के लिए इंटर पास 20 से 25 साल तक के युवा आवेदन करें। युवाओं को रोजगार की तलाश व नौकरी की तैयारी करने समेत अन्य मदद के लिए हर माह एक हजार रुपया मिलेगा। दो साल यानि 24 माह तक युवाओं को यह सहायता राशि मिलती रहेगी। इसके लिए पात्र युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट या उमंग ऐप पर जाकर ऑनलाइन निबंधन कराना होगा। इच्छुक युवा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। डीआरसीसी की प्रबंधन कल्पना कुमारी ने बताया कि यह योजना सीएम नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय के तहत 2016 में शुरू की गयी थी। इसके लिए 20 ...