गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में लगती सोसाइटियों का स्वयं सत्यापन करने के लिए सोसायटी मैनेजमेंट और आरडब्ल्यूए का सहयोग जरूरी है। प्रत्येक फ्लैट का स्वयं सत्यापन होना महत्वपूर्ण है। पदाधिकारियों को स्वयं सत्यापन करने का डेमो भी दिया गया। सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक में अपील करते हुए कहा कि सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए के सहयोग से स्वयं सत्यापन के काम को पूरा किया जा सकता है। आरडब्ल्यूए अपने रेजिडेंट्स को स्वयं सत्यापन के लिए प्रेरित करें। जिन सोसाइटियों में सर्टिफिकेशन का काम पूरा नहीं हुआ निगम ऐसी सोसाइटियों की लिस्ट बनाकर आरडब्ल्यूए के साथ साझा करेगी। इसके अलावा सोसाइटी मॅनेमेंट से रेजिडेंट्स के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर निगम की आधिकारिक ईमेल आईड...