बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि तारकेश्वर पाण्डेय स्वयं में एक गतिशील आंदोलन थे। स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व मंत्री गुरुवार को शहर के एससी कालेज चौराहा पर पूर्व सांसद तारकेश्वर पाण्डेय की जयंती पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने चौराहा पर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि पाण्डेय जी गरीबों के मसीहा थे। सेनानी रामविचार पाण्डेय ने पूर्व सांसद को समाजवाद का पोषक तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने उन्हें एक आदर्श नेता बताया। इस दौरान डा. विश्राम यादव, शिवाधार पाण्डेय, वंशरोपन पाण्डेय, जेपी पाण्डेय, अविनाश उपाध्याय, डॉ. शिवकुमार मिश्र, फतेहचंद्र गुप्त बेचैन, राजेन्द्र चौधरी एडवोक...