प्रयागराज, जुलाई 2 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में बुधवार को सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन की ओर से स्वयं प्रभा कार्यक्रम के संचालन और क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में स्वयं प्रभा चैनल के लिए कार्यक्रम प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए 400 वीडियो लेक्चर तैयार किए जाने हैं। लेक्चर की शूटिंग शीघ्र शुरू होगी। इस वर्ष के अंत तक 1000 वीडियो लेक्चर का लक्ष्य रखा गया है। हमारा उद्देश्य डिस्टेंस एंड डिजिटल यूनिवर्सिटी के रूप में ख्याति अर्जित करना है। मुख्य वक्ता सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. अजेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि किस प्रकार से स्वयं प्रभा कार्यक्रमों का प्रारूप बनाया जाता है और वर्तमान में किस तरह से वर्चुअल दुनिया में स्वयं प्रभा कार्...