मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में स्वयं पोर्टल पर पढ़ाई शुरू होगी और इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। स्वयं पोर्टल के लिए विवि में नोडल अफसर तैनात किए जाएंगे। राजभवन ने इसका निर्देश विवि प्रशासन को दिया है। यूजीसी ने कोरोना काल में ही सभी विश्वविद्यालयों को अपने यहां स्वयं पोर्टल को लागू करने और इस पर छात्रों की कक्षा कराने का निर्देश दिया था। लेकिन, अब तक बिहार विवि में स्वयं पोर्टल को शुरू करने के लिए कवायद शुरू नहीं की गई थी। राजभवन ने यूजीसी के निर्देश का हवाला देते हुए विवि से पूछा है कि स्वयं पोर्टल पर कितनी कक्षाए हो रही हैं और इसका क्या सिलेबस है। राजभवन के पत्र आने के बाद विवि में स्वयं पोर्टल के लिए नोडल अफसर की तैनाती करने की प्रक्रिया शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...