गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज व राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए स्वयंसेवक व सेविकाओं को किसी भी प्रकार के नशे से मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ रविंद्र नाथ शुक्ला ने कहा कि स्वयं नशे से दूर रहे और परिवार व समाज में नशे से पीड़ित व्यक्ति को नशे से दूर करने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिता कुमारी ने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम में प्रो अवनीश, डॉ विशाल गुप्ता , शुभम मिश्रा आदि प्राध्यापकगणो रासेयो स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं...