रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से सोमवार को एक विशेष प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय था- आत्म-प्रेम, उपचार और आंतरिक शक्ति। मुख्य वक्ता अरिश्र्वन बी कुमार थे जो रेकी ग्रैंड मास्टर, सम्मोहन चिकित्सक, एनएलपी प्रैक्टिशनर और के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने कहा कि आत्म-प्रेम और आत्म-संतुलन आज की पीढ़ी के लिए आवश्यक गुण हैं। जब हम स्वयं से प्रेम करना सीखते हैं, तब जीवन की चुनौतियां हमें तोड़ नहीं पातीं, बल्कि हमें और अधिक मजबूत बनाती हैं। अरिश्र्वन बी कुमार ने कहा कि आत्म-प्रेम कोई विलासिता नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का आधार है। उन्होंने कहा कि जब आप स्वयं को स्वीकारना सीख ...