रांची, नवम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम, परमपुरधाम की अध्यक्ष अनंत साध्वी निर्भयानंद पूरी के सान्निध्य में लालपुर में रविवार को तीसरे दिन सत्संग समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रवचन सुनने के लिए उपस्थित हुए। साध्वी निर्भयानंद पूरी ने कहा कि स्वयं को सुधार कर स्वयं को जान लेना ही जीवन का असली ज्ञान है। कहा कि लोग दूसरों को बताने और समझाने में ही लगे रहते हैं। उन्हें इस असली चीज का बोध ही नहीं है कि 'वह कौन हैं, कहां से आए हैं' और 'कहां जाना है।' वे इसके बारे में चिंतन ही नहीं करते। कार्यक्रम में दिल्ली से आए भजन गायक जितेंद्र वत्स, आचार्य प्रेम नारायण शास्त्री, हरिद्वार से स्वामी ज्ञान सेवानंद पुरी, स्वामी पुण्यानंद पुरी एवं नरेंद्र कौशिक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सत्संग समारोह का समापन भंड...