हरदोई, मई 6 -- हरदोई, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विवेकानंद सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड संडीला के यू ट्यूब चैनल का उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने चैनल के क्यू आर कोड का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग की योजनाओं से सम्बंधित वीडियो इस चौनल पर समय समय पर अपलोड किया जायेगा। इससे लोगों को सरकार की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने बटन दबाकर चैनल की शुरुआत की। सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व अन्य लोगों ने चैनल का प्रसारण देखा। संडीला स्वयं के यू ट्यूब चैनल वाला हरदोई जनपद का प्रथम आकांक्षी विकास खण्ड बन गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...