मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ईओ की शिकायत पर निदेशालय में संबद्ध टीएओ ने ईओ को पत्र भेजते पिछले पांच माह का वेतन मांगा है। वहीं उन्होंने लेखाकार के वेतन पर सवाल उठाते हुए ईओ से शिकायत की है। टीएओ ने आरोप लगाया कि लेखाकार को बिना सत्यापन के ही लगातार वेतन प्रदान किया जा रहा है। पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने पिछले दिनों कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव के खिलाफ शासन स्तर पर शिकायत की थी। शासन ने संज्ञान लेते हुए टीएओ दिनेश यादव को नगर पालिका से हटाकर नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ में संबद्ध कर लिया था। टीएओ ने कार्रवाई को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई चल रही है। उधर निदेशालय से उपस्थिति सत्यापन रिपोर्ट नहीं आने के कारण दिनेश यादव का वेतन लंबित चल रहा है। टीएओ ने ईओ को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया...