लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। छोटी काशी गोला की स्वयंसेवी मातृशक्तियों ने ब्लॉक बेहजम के न्याय पंचायत सिसावां कला अंतर्गत ग्राम रजवापुर में एक प्रेरणादायी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में ग्राम रजवापुर के तमाम लोग,बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। सभी को उनकी आवश्यकता और साइज के अनुसार गर्म एवं उपयोगी कपड़े उपलब्ध कराए गए। वहीं, ग्राम स्थित कुटी में निवासरत संतों को भी सेवा भावना के साथ कम्बल भेंट किए गए। इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन गोला नगर की सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं कृष्णा सिंह भदौरिया, रीना सिंह, गीता सिंह, रश्मि वर्मा, रितु कश्यप, मीनू सिंह, धीर सिंह, इंस्पेक्टर सिंह, रवि सिंह, कैलाश सिंह, विकास सिंह, हरिओम सिंह, प्रभांश मिश्रा और अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से हुआ।

हिंदी हिन्द...