बक्सर, जनवरी 27 -- बक्सर। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी जन विकास मंच की ओर से रविवार को नगर के सिविल लाइन पार्क में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पीपल और बर के तीन पौधे लगाए गए। संस्था के अध्यक्ष दयासागर उपाध्याय ने बताया कि इन पौधों का धार्मिक और पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी महत्व है। ये पेड़ जीवनदायिनी हैं। बड़े होकर ये पौधे छाया और 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने मोहल्लेवासियों से इन पौधों की देखरेख और संरक्षण करने की अपील की। इस मौके पर सचिव गोपालजी तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, रत्नेश मिश्रा, बबलू श्रीवास्तव, मिंकू श्रीवास्तव, प्रेम कुमार बावर्ची, गजेन्द्र उपाध्याय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...