नैनीताल, दिसम्बर 20 -- नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के तत्वावधान में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी रजत ने बताया कि अभियान का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान स्वयंसेवियों ने स्वच्छता गतिविधियों के साथ पौधों की देखभाल की और एक पेड़ मां के नाम अभियान का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता सामाजिक जिम्मेदारी है और गंगा का संरक्षण सभी का नैतिक दायित्व है। अंत में सभी ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...