बदायूं, फरवरी 22 -- राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई रानी लक्ष्मीबाई का द्वितीय एक दिवसीय शिविर पड़ौआ के भीमराव आंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की। गांव में रैली निकालते हुए महिला साक्षरता का विशेष सर्वे किया और ग्रामीण महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला और बालिका शिक्षा का महत्व बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति विश्नोई, राधे श्याम, अंशिका, कोमल, काजल, अंजलि, स्वाति, दीक्षा, मोहिका, भूमिका, महिमा, भारती, वंदना सिंह, गरिमा सिंह, शीतल, कौशल्या, इशा, खुशबू, तुलसा, आकृति, ज्योति, प्रिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...