बुलंदशहर, फरवरी 25 -- अरनियां। सतनामी कन्या विद्यापीठ रुकनपुर बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा के नेतृत्व में चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन ग्राम अरनियां खुर्द में किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने ग्राम अरनिया-खुर्द में कुपोषण से बचाव हेतु "कुपोषण छोड़ो" रैली निकाली। रैली में स्वयंसेविकाओं ने: कुपोषण को दूर भगाने के विभिन्न नारे लगाए। रैली में गांव के बच्चे व महिलाएं भी शामिल हुई। रैली के बाद शिविर में कुपोषण के लक्षण, कारण व उपचार पर एक विचारगोष्ठी आयोजित की गयी। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निधि ने बताया कि वजन कम या अधिक होना, शारीरिक व मानसिक वृद्धि में कमी, त्वचा में परिवर्तन, बालों का रूखा व सफेद होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, दृष्टि-दोष उत्पन्न होना,पाचन-शक्ति क...