मैनपुरी, फरवरी 22 -- नगर के एकरसानंद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हो गया। नगला शिवलाल स्थित श्री चांदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं वैदिक मंगलाचरण से प्राचार्य डा. रामबदन पांउेय ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवक अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहें। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। जिससे समाज शिक्षित एवं जागृत हो। डा. महेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर 22 से 28 फरवरी तक विभिन्न बौद्धिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संचालित होगा। इस अवसर पर डा. विजय कुमार शुक्ल, डॉ कल्पना, डॉ अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ सुशील कुमार, राजकमल सिंह चौहान, काव्या...