संभल, फरवरी 26 -- एसएम कालेज व एनकेबीएमजी कालेज में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शिविर में पांचवें दिन को पर्यावरण सुरक्षा के रूप में मनाया गया। स्वयंसेविकाओं व स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। एसएम कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवे दिन का दिन का डॉ़ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में छात्र इकाई के नेतृत्व में ग्राम मौलागढ़ में आयोजित किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत प्लास्टिक उन्मूलन संबंधी पोस्टर्स बनाकर ग्रामवासियों में रैली के माध्यम से प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। रैली में स्वयंसेवकों ने 'प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ' जैसे नारे भी लगाए। स्वयंसेवक...