मधेपुरा, जून 5 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू मधेपुरा के एनएसएस स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल के माध्यम से डाक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम अर्थात एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम (ईएलपी) में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस राष्ट्रव्यापी पहल में भाग लेने की अंतिम तिथि 8 जून तक निर्धारित है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बीएस झा तथा एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय के निदेशानुसार सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई है डॉ. शेखर ने बताया कि ईएलपी में भारत के सभी शाखा डाकघरों में दो लाख से अधिक युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक डाकघर दो युवकों को अवसर प्रदान करेगा। यह देश में सबसे बड़े जमीनी स्तर के शिक्षण ...