देवरिया, मार्च 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शुरु हुआ। इसमें एनएसएस की दो यूनिट शामिल हो रही हैं। उद्घाटन में मुख्य अतिथि डॉ. जेएन पांडेय ने एनएसएस को स्वयंसेवकों में संयम, समर्पण और सहयोग की भावना बढ़ाने वाला बताया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. पीएन सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। छात्रा तनुश्री, अर्चिता, जानकी, ज्योति शर्मा और साक्षी सिंह ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गया। मुख्य अतिथि डॉ. जेएन पाण्डेय ने कहाकि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर छात्रों में संयम, समर्पण और सहयोग की भावना के साथ ही आत्म अनुशासन का भी विकास करते...