मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- बुढ़ाना। कस्बे में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पद संचलन के दौरान कई स्थानों पर स्वमं सेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। कस्बे के मोहल्ला मंडी महाराजा अग्रसैन धर्मशाला व ब्लाक परिसर से स्वमंसेवकों द्वारा अलग-अलग पद संचलन किए गए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संघचालक प्रेमचंद शर्मा ने विजयदशमी के सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उसके बाद भारत माता के जयकारे व भगवा ध्वज के साथ स्वयंसेवकों ने कस्बे में पथ संचलन किया। सभी पूर्ण गणवेश में दंड लेकर स्वयंसेवक उदघोष की धुन पर कदमताल मिलाकर चल रहे थे। इस दौरान विनीत कात्यायन, नीरज लोमश, अमन पंवार, ठा. सुरेश पाल, डा. सोनू कश्यप, डा. विशाल, सभासद अजय संगल, विनोद वाल्मीकि, राजेश संगल, दीपक गर्ग, राजीव बालियान, अभिषेक एडवोकेट, मुकेश शर्मा, ड...