अमरोहा, फरवरी 18 -- रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की रासेयो इकाई के संयोजन में सात दिवसीय विशेष शिविर का उ‌द्घाटन संविलियन विद्यालय फोंदापुर में किया गया। शिविर की विषय वस्तु भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा रही। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफसर महबूब अली गौरी, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान फौंदापुर ओमपाल सिंह व संविलियन विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता रानी सागर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वयंसेवकों ने गांव में सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य व अन्य अतिथियों ने शिविरार्थियों को अच्छा स्वयंसेवक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. श्वेता अग्रवाल ने रासेयों के महत्व की जानकारी दी। संचालन स्वयंसेविका श्रेया सिंह तोमर ने किया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. चंद्रवीर सिंह, डा. इंद्रदेव...