चम्पावत, फरवरी 19 -- पॉलीटेक्निक के एनएसएस इकाई का सात दिनी विशेष शिविर जारी है। स्वयंसेवकों ने गलचौड़ा बाबा मंदिर, मष्टा मंदिर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बुधवार को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोनू कुमार के नेतृत्व में स्वयं सेवकों की चार टोलियों ने गलचौड़ा बाबा मंदिर, मष्टा मंदिर परिसर में उगी झाड़ियों का कटान और बिखरे कूड़े का निस्तारण किया। खैसकांडे, डुंगरी गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरुक किया। बौद्धिक सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ.लीमा ने मशरुम उत्पादन के बारे में बताया। यहां कार्यक्रम सहायक प्रीति मौर्या,अनिल रौतेला,दीपक भट्ट,कमल भट्ट, खुशी कुमारी, परमेश्वर शाह, सौरभ, कल्पना, हिमांशु कोरंगा,आयुष कुमार, मनीषा जोशी, नीरज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...