वाराणसी, फरवरी 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट-जी के एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर प्रांगण में स्वयंसेवकों ने पौधे लगाए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा सिंह ने युवाओं को राष्ट्र, समाज और पर्यावरण के हित में पौधरोपण और समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नीम, अमरूद, आंवला, बेल, नींबू, इमली के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर बीएचयू कला संकाय के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शोधछात्र अभिषेक कुमार सिंह, सत्यम कुमार एवं अभय सिंह मौजूद रहे। डॉ. मनीषा सिंह ने छात्रों से कम से कम एक फलदार वृक्ष लगाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...