गंगापार, जुलाई 9 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सैदाबाद स्थित दीन दयाल राजकीय राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के स्थानीय क्षेत्रों में पौधे लगाए गए। प्राचार्य प्रो आशीष जोशी ने एक पौधा लगाकर इस महाअभियान का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मारुति शरण ओझा, डॉ. अजय यादव के दिशा निर्देश में स्वयंसेवकों ने पौधे लगाकर अपनी मां के नाम समर्पित किया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वह उसकी देखभाल उसी तरह करेंगे जैसे मां उनकी करती हैं। स्वयंसेवकों ने मां के प्यार की छाव, पेड़ से मिले अब ठांव जैसे नारे भी लगाए। इस प्रकार एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल एक सामाजिक पहल बना बल्कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव का रू...