बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में स्थित बुद्धा मैरिज हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ पंच परिवर्तन अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबंधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण व स्वदेशी अपनाने का संदेश देना रहा। क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने कहा कि वर्तमान भौतिकवादी युग से बाहर निकलकर समाज में समरसता और संस्कारों के प्रसार की दिशा में प्रत्येक स्वयंसेवक को कार्य करना चाहिए। उन्होंने संघ के अनुशासन, शालीनता और सेवाभाव को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इसके उपरांत नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन बुद्धा मैरिज हॉल से प्रारंभ होकर नई बाजार चौक, हनुमानगढ़ी, पुरानी बाजार, मिल चुंगी ...