गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में चल रहे एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इंडियन बैंक के सेडिका शाखा के प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने जिला चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई की। इस मौके पर उन्हें रोगियों की सेवा करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. रोहित श्रीवास्तव, प्रो. मो. तनवीर आलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...