बिजनौर, सितम्बर 28 -- नजीबाबाद। मंडावली के ग्राम राजपुर नवादा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। संघ स्थापना का सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश धारण कर पथ संचलन निकाला। रविवार को ग्राम राजपुर नवादा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश धारण कर राजपुर नवादा में पथ संचलन किया। जगह जगह पर मातृशक्ति के द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई। संघ स्थापना का सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संघ के प्रांत ग्राम विकास संयोजक महेन्द्र कुमार मुख्य बौद्धिक कर्ता के रूप में उपस्थित रहे। पथ संचलन में छोटे-छोटे स्वयंसेवक आकर्षण का केंद्र बने। खंड संघ चालक स...