मुरादाबाद, फरवरी 27 -- हरि मंगल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत षष्ठम दिवस स्वयंसेवकों ने नारी शक्ति का महत्व समझाया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शंकर सिंह द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश रंजन ने कहा कि हमें नारी का सम्मान करना चाहिए और शिक्षा समानता के आधार पर प्रदान करनी चाहिए। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ज्योति गुप्ता डॉ रश्मि सिंह, सुरेन्द्र चौहान, रूमपाल सिंह, नदीम अहमद, रोहित कुमार, बुशरा नईम, यूसुफ अब्दुल्ला राजवीर सिंह, मनोज कुमार, मोहित यादव आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम के स्वयं सेवकों में आकांशा, नंदिनी, रतिभा, रश्मि, छाया, पिंकी, मोनिका, यासमीन, खुशबू, नेहा, पूजा, आरती, मनीषा, स्नेहा यादव, युक्ति गौड़, कुमकुम शर्मा, पारुल उपाध्याय, खुशी, काजल, खदीजा, हाफिजुन निशा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ...