मुरादाबाद, फरवरी 17 -- ग्रामोदय महाविद्यालय और शोध संस्थान अमरपुरकाशी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन दोनों इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में महाविद्यालय परिसर की सफाई की। प्रथम इकाई के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वैभव राघव के नेतृत्व में शिविर के लिए चयनित ग्राम आरीखेड़ा के लिए रवाना हुए। द्वितीय इकाई के छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम शाहपुर के लिए रवाना हुए। दोनों इकाइयों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर चयनित ग्रामों के लिए रवाना किया गया। चौथे दिन छात्रों ने चयनित ग्रामों में जाकर मद्यपान निषेध के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. संजय कुमार, ...