हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता संघ के सफल सौ वर्ष के उपलक्ष्य एवं नगर हरिपुर के द्वारा विजयादशमी उत्सव में गुणात्मक पथ संचलन निकाला गया। इस संचलन में हजारों स्वयंसेवक संघ घोष दल के साथ शामिल हुआ। हरिपुर नगर के संस्कृत महाविद्यालय से संचलन प्रारंभ होकर राजेंद्र चौक, गांधी चौक डाक बांग्ला रोड,अंबेडकर चौक, भारत माता मंदिर, सिनेमा रोड सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः संस्कृत महाविद्यालय में संपन्न हुआ। संचलन से पूर्व सभी स्वयंसेवकों को क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह का पाथेय प्राप्त हुआ। डॉ.मोहन सिंह ने कहा कि शताब्दी वर्ष में संघ पांच परिवर्तन पर मुख्य रूप से जोड़ दे रहा है क्रमशः पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध आदि पहलुओं पर विचार करने का सुझाव दिया तथा समाज को जागरूक करने के लिए मंत्र ...