वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में रविवार को एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों सिविल डिफेंस की ओर से विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने की। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेन्द्र देव सिंह ने नागरिक सुरक्षा और आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों को लकड़ी और गैस सिलेंडर की आग को बुझाने का अभ्यास कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना कोऑर्डिनेटर डॉ. रवीन्द्र कुमार गौतम ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीसी विवेक कुमार, डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आनंद राघव चौबे, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, अग्नि प्रकाश शर्मा, श्वेता सोनकर, प्रो. रमेशधर द्विवेदी, प्रो. गरिमा सिंह, प्रो नीलिमा सिंह, प्रो.रेणु सिंह, प्रो. अनीता सिंह, प्रो.मधु सिंह, प्रो. शशिका...