गाजीपुर, फरवरी 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज की ओर से आयोजित एनएसएस शिविर के सातवें दिन समापन पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने पौधों को निराई गुणाई कर पानी से सिंचित किया। उसके बाद गंगा किनारे सफाई अभियान चलाया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अवधेश नारायण राय ने बताया कि पर्यावरण शब्द 'परि और आवरण' के संयोग से बना है। 'परि' का आशय चारों ओर तथा 'आवरण' का आशय परिवेश है। दूसरे शब्दों में कहें तो पर्यावरण अर्थात वनस्पतियों, प्राणियों, और मानव जाति सहित सभी सजीवों और उनके साथ संबंधित भौतिक परिसर को पर्यावरण कहतें हैं। डॉ. नित्यानंद राय ने जल का महत्त्व बताते हुए उसे प्रकृति का निःशुल्क अनमोल उपहार कहा। इस अवसर पर डा. विजय कुमार ओझा, डॉ. जयशंकर राय, कार्यक्रम...