बलिया, अक्टूबर 14 -- बलिया, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वयं सेवकों ने मंगलवार को शहर में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया। इसके पूर्व शहर के जलालपुर स्थित एक मैरिज हाल में स्वयंवेक गणवेश में समागम हुआ। यहां से पथ संचलन शुरू होकर बहेरी, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, विशुनीपुर चौराहा, चित्तू पाण्डेय चौराहा होता हुआ पुनः मैरिज हाल पर पहुंचा। यहां अतिथियों ने संयुक्त रूप से शस्त्र पूजन किया तथा श्रीराम के चित्र पर पुष्प चढ़ाया और ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में एकलगीत अभिषेक, अमृतवचन हर्ष तथा प्रार्थना मोहित पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख अखिलेश बताया कि संघ की कार्यपद्धति में गणवेश धारण कर प्रार्थना और ध्वज स्थापना आवश्यक है। कहा कि विजयादशमी उत्सव राष्ट्रीय स्...