मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- वीतराग स्वामी कल्याण देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों पर जागरूकता अभियान में कार्यक्रम अधिकारी पीयूष वर्मा ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या न केवल हमारे देश के लिए बल्कि समूचे विश्व के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। यह केवल सामाजिक समस्या ही नहीं अपितु इससे अपराध, आतंकवाद, गरीबी, पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, बेरोजगारी आदि समस्याएं भी जन्म ले रही हैं। समाजशास्त्र प्रवक्ता मोहम्मद शाकिर अली व अंग्रेजी प्रवक्ता शीबा त्यागी ने बताया कि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या किसी भी देश के लिए अभिशाप से कम नहीं है। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें प्रियांशी,अपेक्षा, अंतिम, स...