संभल, जनवरी 29 -- राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार को ग्राम पंचायत देवरखेड़ा के बारात घर में शुरू हुआ। शिविर के प्रथम दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर में शिविर की गतिविधियों में मन लगाकर नया सीखने और समझने का आग्रह किया। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया और झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। बौद्धिक सत्र में नगर की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता को लेकर मोदी जी का विजन समझाते हुए इसके लिए प्रत्येक स्वयंसेवक से जुटने का आव्हान किया। प्रधानाचार्य भूपाल सिंह शास्त्री ने स्वयंसेवकों...