पीलीभीत, फरवरी 14 -- उपाधि महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन हो गया। बच्चों ने कैंप में बिताए अनुभवों को सांझा किया। स्वयंसेवकों ने संत रविदास की जयंती भी मनाई। उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया गया। समापन दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने कहा कि जीवन में ऐसे ही कार्य करते रहिए, जिससे समाज में आपकी पहचान बन सके। उन्होंने स्वयंसेवकों को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वयंसेवकों ने सात दिनों के अंदर किए गए अनुभव का शिविर के दौरान साझा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। राजकुमार ने संत रविदास के विचारों को व्यक्त किया। उसने कहा कि संत रविदास जात-पात भेदभाव को न मानकर लोगों को प्रेम के साथ रहने के लिए प्रेरित किया। मोहम्मद साहिल ने स्वच्छता अभियान पर ...