प्रयागराज, फरवरी 26 -- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के कीडगंज परिसर में चल रहे एनएसएस की विभिन्न इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बुधवार को स्वयंसेवकों ने शिविर की सफाई की। उसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारियों प्रो. अरविंद मिश्रा, प्रो. मालती, डॉ. प्रभात रंजन सिंह और डॉ. राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिविर स्थल से मेला क्षेत्र तक पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...