गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- मुहम्मदाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में स्थानीय स्वयंसेवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर प्रांत प्रमुख मिथिलेश के साथ क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद सुधाकर पांडे मौजूद रहे। प्रांत प्रमुख ने स्थानीय स्वयंसेवकों को पन्च प्रण के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उसका पालन करने को कहा। इसके साथ ही प्रत्येक स्वयं सेवकों से देश के लिए मर मिटने की शिक्षा देते हुए हिंदू एकता की बात कही। इस मौके पर जिला प्रचारक प्रभात, बल्लभ दास अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुचिता गिरी, कुश वर्मा, राम गिरी, प्रदीप सिंह, प्रमोद गुप्ता, अमित अग्रवाल, नारायण राय, श्रवण राय आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...