सिद्धार्थ, अक्टूबर 16 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के मौके पर बुधवार को ब्लॉक परिसर में एकत्रीकरण/पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए राष्ट्र सेवा और सामाजिक समर्पण का संदेश दिया। डुमरियागंज ब्लॉक परिसर में पूजन अर्चन व संबोधन के बाद पथ संचलन निकाला गया। यह संचलन मंदिर चौराहा, रोडवेज, थाना, रामलीला मैदान, तेली मोहल्ला, खीरा मंडी और बाहरी रोड होते हुए पुन: ब्लॉक परिसर पहुंचकर संपंन हुआ। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर चौराहे पर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा की। पथ संचलन से पूर्व बौद्धिक का आयोजन हुआ। जिसमें सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने कहा कि राष्ट्र की ...