बिजनौर, जनवरी 19 -- स्योहारा। आरएसपी इंटर कालेज की स्वयंसेवक इकाइयों द्वारा ग्राम मंडोरी में लगे सात दिवसीय विशेष शिविर में चौथे मुख्य विषय मोबाइल का दुरुपयोग एवं साइबर सुरक्षा रहा। प्रधानाचार्या मधुबाला ने साइबर सुरक्षा के बारे में छात्रों को समझाया। 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी राम सेवक, स्वयं सेवक विवेक दिवाकर, सुधांशु शर्मा, रानू एवं स्वयंसेविका वंशिका चौहान, सादिया, अल शिफा मुस्कान ने समस्त ग्राम वासियों को पोस्टर व बैनर के माध्यम से मोबाइल के दुरुपयोग और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। सोमवार के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मधुबाला और विशिष्ट अतिथि अध्यापक शिखर चंद्र शर्मा और राहुल कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...