बिजनौर, जनवरी 22 -- लोकप्रिय इंटर कॉलेज, केलनपुर की रासेयो की दोनों इकाइयों द्वारा विशेष शिविर के द्वितीय दिवस को सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में जागरूकता और सेवा भाव के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, गलत ओवरटेक न करे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी वीर सिंह समाज सेवी गुड सेमी रिटर्न एवं जिला अध्यक्ष, शिवसेना ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा को जीवन से जोड़ने का संदेश दिया। उनके इस निस्वार्थ योगदान के लिए उन्हें अनेक बार एसपी, डीएम एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। कार...