संभल, नवम्बर 1 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे बड़ा अभियान शनिवार से देशभर में शुरू हो रहा है, जो 30 दिनों तक चलेगा। आरएसएस का अब तक का यह सबसे बड़ा गृह संपर्क अभियान है। जिसमें संघ के स्वयंसेवक हिन्दू परिवारों में संपर्क करेंगे। संघ के इस अभियान की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को रजपुरा खण्ड के न्याय पंचायतों की गृह सम्पर्क टोलियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण बहट-रसूलपुर गांव में हुआ। प्रशिक्षक जिला कार्यवाह डॉ. राजकुमार वैदिक ने सभी टोली प्रमुखों को संपर्क अभियान में किये जाने वाले कार्य और सावधानियां बताईं। कहा कि हमें संघ द्वारा किए जाने वाले देशभक्ति और समाज सेवा के कार्यों की चर्चा करनी है और संघ के उद्देश्य के बारे में बताना है। संघ जातीय भेदभाव व छोटे-बड़े का भाव खत्म करके सं...