गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज और राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने की। डॉ. रविंद्र नाथ शुक्ला ने भी स्वयंसेवकों पर सेविकाओं को नशा मुक्ति अभियान में भाग लेते हुए स्वयं नशे से दूर रहते हुए अपने परिवार व समाज को इससे दूर करने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता कुमारी ने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रो. अवनीश, डॉ. विशाल गुप्ता, शुभम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...