सहरसा, जुलाई 4 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलजरी में गुरुवार को प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता एवं प्रखंड संसाधन सेवी अखिलेश कुमार की मौजूदगी में समर कैंप में पढ़ाने वाले स्वयंसेवकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मालूम हो कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मवकाश के दौरान कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिये स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया था। इस मौके पर शिक्षा सेवक प्रवीण कुमार रंजन, लीलसागर ऋषिदेव, भूपेंद्र सादा, शंकर ऋषिदेव, बबलू ऋषिदेव सहित अन्स मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...