गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- खानपुर। सैदपुर खंड के अनौनी बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने परंपरागत गणवेश में, संघगीत और घोष की ध्वनि के साथ गांव की गलियों में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और संगठन की भावना का अनुपम संदेश दिया। दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल अनौनी में पूर्व प्रदेशमंत्री रामतेज पांडेय के बौधिक उद्बोधन के साथ पथ संचलन शुरू होकर अनौनी पूरे बाज़ार में भ्रमण करके पुनः उसी स्थान पर समाप्त हुआ। इस मौके पर संजय सिंह, अजय दुबे, अनिकेत सिंह, बबलू राजभर, मारकंडे चौहान, रघुवंश सिंह, अभय सिंह, श्याम कुवर मौर्य, संतोष भारद्वाज आदि अन्य स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...