प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयाग दक्षिण भाग के माधव नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जीटी रोड मोड़ से प्रारंभ हुआ और सैनिक कॉलोनी, बृज बिहार धाम कॉलोनी, अबूबकरपुर तिराहा, दुर्गा पूजा पार्क, कंधईपुर चौराहा होते हुए दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर नेहरू पार्क पर संपन्न हुआ। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। आरएसएस के क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में पांच संकल्पों सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, स्व का जागरण और नागरिक कर्तव्य पर विशेष ध्यान दे रहा है। भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने युवाओं से आरएसएस से जुड़ने का आह्वान किया। कार...